Sara Ali Khan Varanasi में Ganga Aarti में सिर पर दुपट्टा ओढ़े शामिल हुईं | Boldsky

2020-03-03 447

Actress Sara Ali Khan, after wrapping up her forthcoming film 'Coolie No 1' with a blast, flew to Varanasi for a brief stay. On Day 1 of her divine sojourn, Sara attended the famous Ganga Aarti and took a boat ride along the river. Pictures from the same have been posted by Sara on Instagram and it seems she is making the most of her trip. Treating her Instafam to pictures from her stay in Varanasi, Sara simply captioned the post as, "Ganga Nadi."

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू होने वाली है। जिसके लिए सारा अली खान बनारस पहुंचीं। सारा ने बनारस के घाटों पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने घाट पर फोटोशूट भी करवाया। इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार व साउथ के सुपर स्टार धनुष भी नजर आएंगे । सारा की फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ हफ्ते तक होगी। 3 मार्च से शुरू होने वाली शूटिंग बनारस में कई स्थानों पर होगी। जिनमें काशी स्टेशन, चंदौली के खुरुझा गांव जैसी जगहें शामिल हैं। फिलहाल सारा अपनी टीम के साथ नदेसर के एक होटल में ठहरी हैं।

#SaraAliKhan #SaraAliKhanVaranasiGangaAarti #SaraAliKhanLatestVideo